बहराइच


पुलिस को लेकर लोगों में हमेशा गलत बातें ही आती है लेकिन इस विभाग में कुछ ऐसे योद्धा हैं जिसकी वजह से पुलिस विभाग का सर ऊंचा भी होता है ऐसे ही है इंस्पेक्टर शमशेर सिंह जिसका नाम में ही शेर हो आप जान सकते हैं वह इन्सान कैसा हो सकता है अपराधियों पर टूट पड़ने वाले व गरीबों व असहायों के मशीहा है जिला बहराइच के रूप्ईडीहा के कोतवाली के प्रभारी शमशेर सिह
आज थाना रुपईडीहा दिनांक 3, 1, 2024 को थाने पर फरियाद लेकर आई विकलांग बालिका को वह उसको उठाकर लाने वाली बालिका को ठंडक को देखते हुए दो कंबल प्रभारी निरीक्षक द्वारा प्रदान किया गया तथा वाहन से विकलांग बालिका को उसके घर तक भिजवाया गया और उसकी समस्या को तत्काल निवारण करने का आदेश दिया ।यह सब देख दिब्यांग का दिलभर आया कि और कहा कि पुलिस ऐसी भी होती है और पुलिस की बुलेरो मे जब वह अपने घर पहुंची लोग देखते रह गये ।इस कार्य से पूरे क्षेत्र में पुलिस का सम्मान बढ गया है ।