• Sun. Jul 6th, 2025

मुंगराबादशाहपुर व थाना पवारा की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में हत्या का वांछित अभियुक्त घायल/ गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा कारतूस, आलाकत्ल चाकू व एक मोटर साइकिल बरामद

BySatyameva Jayate News

Dec 20, 2023
Share

जौनपुर

डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में शैलेन्द्र सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन अतर सिंह क्षेत्राधिकारी नगर के पर्वेक्षण में थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर व थानाध्यक्ष पवारा गोविन्दासपुर पुलिया के पास हत्या एंव लूट के अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अपराध के रोकथाम के सम्बन्ध में चर्चा कर रहे थे कि मुखबिर खास से सूचना मिली कि उकनी में हुई महिला की हत्या से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त होण्डा साइन मोटर साइकिल से घटना स्थल उकनी से कुछ सामान लेकर प्रतापगढ़ की तरफ भागने वाला है। इस सूचना पर पुलिस टीम अपने आपको छिपाते हुये रामनगर के तरफ से आने वाले अपराधियों का इन्तजार करने लगी कि थोड़ी ही देर में रामनगर मुख्य सड़क से पश्चिम की तरफ खड़न्जा पर सड़क से लगभग 400 मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति बाइक से आता हुआ दिखाई दिया जिसे रोककर कर पूछताछ करने का प्रयास किया गया तो व्यक्ति द्वारा पुलिस बल पर फायर किया गया आत्मरक्षार्थ पुलिस बल द्वारा फायर किया गया जिससे अभियुक्त के पैर में गोली लग जाने से घायल हो गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम अमित कुमार पुत्र घनश्याम निवासी बोर्रा थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ बताया। जामा तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस फसा हुआ, एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस, एक चाकू आलाकत्ल व एक मोटर साइकिल बरामद हुई। अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता-
अमित कुमार पुत्र घनश्याम निवासी बोर्रा थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0-356/2023 धारा-302/201/120बी भादवि थाना मुं0बादशाहपुर जौनपुर।
2.मु0अ0सं0-358/2023 धारा-307 भादवि थाना मुं0बादशाहपुर जौनपुर।
3.मु0अ0सं0-359/2023 धारा-3/4/25 आर्म्स एक्ट थाना मुं0बादशाहपुर जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
1.एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा, एक खोखा व एक खोखा कारतूस फसा हुआ।
2.एक चाकू आलाकत्ल।
3.एक मोटर साइकिल।
गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली टीम-
1.श्री त्रिवेणी सिंह, थानाध्यक्ष मुगराबादशाहपुर जौनपुर मय हमराह।
2.श्री राजनरायण चौरसिया, थानाध्यक्ष थाना पवारा जौनपुर मय हमराह।
3.उ0नि0 कमलेश कुमार, थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर ।
4.हे0का0 संजीव कुमार सिंह, का0 अजय राव थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed