जौनपुर
डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0-359/2023 धारा 379 भादवि का सफल अनावरण करते हुये कुल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। चोरी के सामान को सूरज सेठ के घर मोहल्ला भवराजीपुर से बरामद गया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1-प्रवीण कुमार पुत्र बासूराम निवासी वाजिदपुर उत्तरी थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
2- कृष्ण कुमार श्रीवास्तन पुत्र शीतवा प्रसाद श्रीवास्तव नि0 बलुआघाट थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
3- सूरज सेठ पुत्र जियालाल सेछ नि0 भवराजीपुर थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
1.दो दिवान बेड, दो दिवान सिंगल बेड, तीन सिंगरदान, दो सेंटर टेवल, एक सिलिंग फैन, दो सोफा, तीन सोफा कुर्सी, लकडी कुर्सी, 2 लकडी टेबल, तीन लकडी अलमारी, एक गोदरेज अलमारी, 1 बक्सा बडा,
दो गद्दा, एक टीबी एलसीडी बीपीएल, एक फ्रिज एक स्कूटी वाहन संख्या यू0पी0 62 सी0एच0 6470,
तीन स्टील बाल्टी, चार तगाडी लोहे की, 18 स्टील की थाली,15 लोटा, 20 गिलास स्टील, एक चाय ट्रे 6 छोटा प्लेट स्टील,
गिरफ्तारी टीम–
1-श्री मिथिलेश कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जौनपुर।
2- उ0 नि0 तारकेश्वर राय, चौकी प्रभारी भण्डारी थाना कोतवाली जौनपुर।
3- हे0का0 अमित सिंह, थाना कोतवाली जनपद जौनपुर ।
4- हे0का0 रामसागर, थाना कोतवाली जनपद जौनपुर ।
5- हे0का0 सत्य प्रकाश सिंह, थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
6- हे0का0 पंकाज पुरी, थाना कोतवाली जौनपद।
7- का0 शुभम कुमार सिंह, थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
थाना कोतवाली पुलिस टीम ने चोरी के सामान के साथ 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार-
