• Mon. Oct 27th, 2025

    शिया इन्टर कालेज का सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिता में रहा दबदबा

    BySatyameva Jayate News

    Dec 4, 2023
    Share

    मैनेजर नजमुल हसन नज़मी व प्रिंसिपल डा० अलमदार नजर ने प्रतियोगिता मे पुरस्कार पाने वाले छात्र छात्राओं को दी बधाई ।

    आज दिनांक 4 दिसंबर 2023 जनक कुमारी इंटर कॉलेज में परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिता आयोजित की गई । प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अशोक कुमार श्रीवास्तव संभागीय निरीक्षक परिवहन विभाग रहे ।प्रतियोगिता में माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 9 से 12 तक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम के नोडल श्री प्रभाकर सिंह प्रधानाचार्य राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भकुरा ने किया ।जनक कुमारी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर जंग बहादुर सिंह ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में बीआरपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर सुभाष सिंह की गरिमामयी उपस्थित भी रही। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में अजय कुमार तिवारी नगर पालिका इंटर कॉलेज ,मोहम्मद रजा खान आर डी एम शिया इंटर कॉलेज ,श्रीमती गरिमा सिंह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जौनपुर रहे ।कार्यक्रम में क्विज, भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता सड़क सुरक्षा विषय पर आयोजित की गई। जिसमें भाषण प्रतियोगिता में कृष्णा सिंह प्रथम ग्राम विकास इंटर कॉलेज खुटहन, अनिका वसीम साजिदा इण्टर कॉलेज द्वितीय ,समरीन फियर शीया इण्टर कॉलेज तृतीय ,क्विज प्रतियोगिता में प्रभात यादव जनक कुमारी इंटर कॉलेज के प्रथम ,सत्यम यादव ग्राम विकास इंटर कॉलेज खुटहन के द्वितीय, अब्बास हैदर आर डी एम इंटर कॉलेज के तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में जनक कुमारी इंटर कॉलेज के सुदीप कुमार प्रथम ,साजिदा गर्ल्स इंटर कॉलेज की सुमौरह फातिमा द्वितीय और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की अनामिका यादव तृतीय रही। छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉक्टर जंग बहादुर सिंह ने कहा कि किसी एक प्रतियोगिता में असफल हो जाने से अपना उत्साह कम नहीं होने देना चाहिए, उन्होंने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके साहस एवं धैर्य का अनुसरण करने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। डॉक्टर सुभाष सिंह ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें इस तरह के प्रतियोगिताओं में प्रतिभा करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में जनक कुमारी इंटर कॉलेज सहित प्रतिभागी विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहे, जिसमें विजेंद्र प्रसाद, प्रतिमा विश्वकर्मा, मोहम्मद जकरिया ,तेज बहादुर प्रजापति व अन्य अध्यापक अध्यापिकाएं रहे ।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक एवं विज्ञान क्लब के समन्वयक विपनेश कुमार श्रीवास्तव ने किया।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed