• Mon. Oct 27th, 2025

    पिता ही निकला बेटी का हत्याराबेटी की हत्या करने वाले कलयुगी पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    BySatyameva Jayate News

    Dec 3, 2023
    Share

    जौनपुर थाना सरायख्वाजा दिनांक-30.11.2023 को ग्राम खानपुर अकबरपुर में मृत पायी गयी थी बच्ची, घटना का सफल अनावरण, बेटी की हत्या कर फरार पिता को किया गया गिरफ्तार।

    डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में शैलेन्द्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक-30.11.2023 को ग्राम खानपुर अकबरपुर में मृत पायी गयी कु0 रागिनी सोनकर पुत्री रिंकू सोनकर उम्र करीब 10 वर्ष नि0 नरौली थाना सिधारी आजमगढ के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पश्चात पंजीकृत मु0अ0सं0- 393/2023 धारा- 302 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात के अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा गठित म0उ0नि0 विमला सिंह थाना सिकरारा, सरोज सिंह थानाध्यक्ष महिला थाना, म0उ0नि0 कंचन पाण्डेय चौकी प्रभारी शकरमण्डी थाना कोतवाली , म0उ0नि0 शिवकुमारी प्रभारी वन स्टाफ सेंटर थाना सरायख्वाजा व म0उ0नि0 स्नेहा राय चौकी प्रभारी सिपाह कोतवाली की टीम को घटना का अनावरण हेतु लगाया गया । प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा द्वारा विवेचना प्रारम्भ कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए घटना कारित करने वाले मृतका के पिता रिंकू सोनकर पुत्र लालचन्द सोनकर नि0 नरौली थाना सिधारी आजमगढ को आज दि0-03.12.2023 को मुखबिर की सूचना पर पचहटिया तिराहे से करीब 50 कदम की दुरी आजमगढ रोड से गिरफ्तार कर लिया गया । अभि0 ने यह घटना बच्ची द्वारा अनावश्यक रुप से बार बार पैसा मांगने से क्षुब्ध होकर कारित किया है। अभि0 की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त चद्दर (साल) व घटना के समय पहने शर्ट को बरामद कर अग्रेत्तर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

    गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
    1.रिंकू सोनकर पुत्र लालचन्द सोनकर नि0 नरौली थाना सिधारी आजमगढ।

    आपराधिक इतिहास-
    1.मु0अ0सं0 393/2023 धारा 302 भा0द0वि0 थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
    बरामदगी-
    1.घटना में प्रयुक्त चद्दर (साल) व घटना के समय पहने शर्ट

    गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
    1.प्र0नि0 सतीश कुमार सिंह थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।
    2.का0 संदीप पटेल थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।
    3.का0 मुचकुन्द यादव थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed