आज धनतेरस के मौके पर नगर मे लीलावती हास्पिटल का उद्घाटन हुआ इस हास्पिटल का उद्घाटन एडीएम रामप्रकाश ने फीता काट कर इस मल्टीस्पेशलिस्ट हास्पिटल का उद्घाटन किया ।इस अस्पताल के मालिक डॉक्टर तेज बहादुर यादव ने आये हुए सभी लोगो का आभार ब्यक््त किया डॉक्टर तेज यादव ने बताया की लीलावती हास्पिटल मे सभी प्रकार बीमारी का ईलाज होगा जाने माने डॉक्टरो द्वारा मरीजो का ईलाज की सुविधा होगी ।जो लोग वाराणसी जाते थे अब वह सुविधा जौनपुर के लीलावती हास्पिटल मे मिलेगी ।
