बदलापुर नगर पंचायत स्थित सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज बदलापुर मे , 8 व 9 नवम्बर को आयोजित बदलापुर महोत्सव की रविवार को प्रेस कांफ्रेस के मौके पर विधायक रमेश चन्द मिश्र ने कहा कि महोत्सव के पहले दिन 7 नवम्बर को परिसर में 501 जोड़ी शादी बद्लापुर क्षेत्र के लिए एक मिसाल यादगार साबित होगा। सरकारी उपहार के साथ ही वैवाहिक पंडाल में विद्वान आचार्यगण एक ओर जहाँ मन्त्रोच्चार करके विवाह की रश्म पूरी अदा करेंगे वहीं वर बधू को आशिर्वाद हेतु सन्त राजकुमार दास जी (महन्थ अयोध्या) अन्तर्राष्ट्रीय कथा वाचक बापू चिन्मयानंद जी महराज, स्वामी श्री श्री तुलसी महराज जी (वृन्दावन), अभय चैतन्य फलाहारी मौनी महराज जी (गौरीगंज अमेठी) सहित आदि सामूहिक जोड़ों को शुभ आशिर्वाद देंगे। पांच बजे से दस बजे तक आयोजित सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्यमंत्री खेलकूद गिरीश यादव, ऊर्जा राज्य मंत्री सतीश शर्मा होंगे।
विधायक जी ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त यूसुफ खान राजस्थान अलवर, राजस्थानी लोक कलाकार की प्रस्तुति, राई लोका नृत्य, फरवाही लोक नृत्य, जनपद के स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति, फौजदार सिंह आल्हा सम्राट, अनुराग पंडित संध्या पंडित, वन्दना दुबे, अर्चना तिवारी, विवेक वरदान, सपना शर्मा, शिवम पाण्डेय, अवनीश तिवारी की प्रस्तुति होगी। उन्होंने कहा कि 8 नवम्बर को सांस्कृतिक संध्या के अतिथिगण स्वास्थ्य राज्य मंत्री मनकेश्वर सिंह, सिंचाई राज्य मंत्री रामकेश निषाद, राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी, वीपी सरोज सांसद , विद्यासागर सोनकर एमएलसी, रमेश सिंह विधायक शाहगंज, वृजेश सिंह प्रिन्सू एम एल सी आदि लोग मौजूद होंगे।