• Sat. Jul 5th, 2025
Share

रोमांचक क्रिकेट मैच में पत्रकारों ने हासिल की जीत

जौनपुर। जलालपुर। पुलिस,पत्रकार और पब्लिक मैत्री संबंध के साथ-साथ आपसी सहयोग व समन्वय स्थापित करने को लेकर क्षेत्र के छातीडीह गांव में स्थित ओमेगा पब्लिक स्कूल के मैदान में पत्रकार प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में रविवार को पत्रकार बनाम पुलिस के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। पुलिस और पत्रकार के बीच हो रहे हैं रोमांचक मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में दूर-दूर से लोग आए हुए थे। मैच का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा द्वारा फिता काटकर किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने विद्यालय के चेयरमैन व पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज भूषण मिश्रा के बॉलिंग पर जमकर बल्लेबाजी कर आपसी सौहार्द का संदेश दिया।
टॉस के लिए पुलिस टीम के कप्तान के रूप में पराऊगंज पुलिस चौकी इंचार्ज सत्येंद्र भाई पटेल और पत्रकार टीम की ओर से जी न्यूज जिला संवाददाता अजित सिंह कप्तान के रूप में मैदान पर पहुंचे। टॉस पत्रकार टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्माण लिया । ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में आलोक सिंह और दीपक सिंह मैदान में उतरे। शुरु में 15 रन बनाकर दीपक सिंह रन आउट हो गयें पहला विकेट गिरने से पत्रकार टीम लड़खड़ाती नजर आई लेकिन आलोक सिंह के साझीदार से पत्रकार टीम ने 12 ओवर में सात विकेट खोने के बाद 134 रन का एक बड़ा स्कोर खड़ा कर पुलिस टीम के लिए 135 रन की जीत का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी पुलिस टीम की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में पराऊगंज पुलिस चौकी इंचार्ज सतेंद्र भाई पटेल और कामेश्वर मैदान में उतरे। 12 ओवर में पुलिस टीम सात विकेट खोने के बाद मात्र 86 रन ही बना सकी। हालांकि पुलिस टीम के कप्तान सत्येंद्र भाई पटेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 6 गेंदों पर दो चौका के साथ 12 रन बनाये। राकेश ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। वही पत्रकार टीम की ओर से सर्वाधिक रन आलोक सिंह ने बनाया आलोक सिंह ने दस छक्के और एक चौके की बदौलत 81 रन बनाया। दुसरे नम्बर पर शिवेन्द्र सिंह ने दो छक्के लगाकर 14 रन बनाया ।
शुरू से अंत तक खेल के दौरान कई रोमांचक क्षण भी आये। दोनों टीमें खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे। मैच के दौरान पूरी तरह खेल भावना झलकती रही।
अम्पायर की भूमिका पत्रकार संघ केराकत के अध्यक्ष अमित सिंह ने निभाई। पुरस्कार वितरण ओमेगा पब्लिक स्कूल के चेयर मैन व आयोजक पंकज भूषण मिश्र ने किया।कमेन्ट्री एजाज अहमद व अब्बास ने किया। पत्रकारों की तरफ से दीपक सिंह,अजय सिंह,प्रदीप सिंह, शिवेन्द्र ,संजय दुबे दिलीप विश्वकर्मा समेत अन्य खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक,पूर्व विधायक गुलाब सरोज,सपा नेता रत्नाकर चौबे समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed