मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज जौनपुर में पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर शोक सभा का आयोजन
आज दिनांक 11 अक्टूबर 2022 को हाजी यासीन खान हाल में उत्तर प्रदेश में तीन बार रह चुके मुख्यमंत्री एवं एक बार रक्षा मंत्री पद को सुशोभित कर चुके माननीय मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर अब्दुल कादिर खान ने श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके देश एवं समाज के प्रति प्रेम एवं सौहार्दपूर्ण स्वभाव पर प्रकाश डाला। इस शोक सभा में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मोहम्मद नासिर खान ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला एवं छात्र छात्राओं को उनके योगदान के बारे में बताया । इस दुखद समय में उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया जिसमें जिसमें विद्यालय के धर्मेंद्र यादव , अनवर अल्वी,अनुपम सिंह ,सुशील कुमार सिंह ,मोहम्मद जैस, शहजाद आलम, प्रदीप कुमार मिश्रा, आमिर खान एवं सभी शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा छात्र/छात्रा उपस्थित रहे।