• Mon. Oct 27th, 2025

    फर्जी पुलिस अधिकारी बन घूम रहे एक ब्यक्ति को पुलिस की वर्दी सहित खेतासराय पुलिस ने किया गिरफ्तारजौनपुरथाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा फर्जी पुलिस वाले को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से हूटर व निली बत्ती लगी हुई स्वीफ्ट डिजायर कार तथा एक जोड़ी खाकी वर्दी मय साज सज्जा, एक विभागीय पहचान पत्र, स्टाम्प व मोहर आदि प्रपत्र बरामद

    BySatyameva Jayate News

    Sep 9, 2023
    Share

    डॉ0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक नगर, श्री बृजेश कुमार के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज, श्री शुभम तोदी के पर्वेक्षण में थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 09.09.2023 की सुबह मानीखुर्द रोड पर संदिग्ध वाहन संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग के दौरान जनपद की तरफ से एक संदिग्ध स्वीफ्ट डिजायर कार जिसपर लाल नीली बत्ती लगी हुई थी, आती दिखायी पड़ी, जिसको रोककर सम्मान पूर्व व मर्यादित ढंग से उसमें बैठे व्यक्ति से पूछताछ किया गया तो अपना नाम उमेश यादव पुत्र शिवपूजन यादव नि0 मवईं थाना खेतासराय जनपद जौनपुर बताया। संदिग्ध लगने पर कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मैं सिपाही की वर्दी पहन कर लाल नीली बत्ती लगी गाड़ी से जब निकलता था तो जनता में धौंस जमाता था तथा गाड़ी और वर्दी के उपयोग से रात में ट्रकों को रोककर चेकिंग के बहाने पैसा वसूली करता था। आज आप लोगों द्वारा गहनता से चेकिंग के दौरान रोक लिया गया। मैं अपने वर्दी के रूतबा में गाड़ी रोक दिया था। ऐसे में कई बार रोका गया लेकिन वर्दी व बत्ती का लाभ उठाकर निकल जाता था। हिरासत में लेकर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 224/2023 धारा 419/420/467/468/471/171 IPC पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
    गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-

    1. उमेश यादव पुत्र शिवपूजन यादव नि0 मवईं थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।
      बरामदगी का विवरण-
    2. स्वीफ्ट डिजायर कार नं0 UP 44 AN 3217
    3. एक जोड़ा खाकी वर्दी मय साज सज्जा, विभागीय पहचान पत्र, दो पेपर जिस REQUISITION HOR QUOTA का फार्म जिसके पृष्ठ भाग पर भारतीय रेल INDIAN RAILWAYS का लोगो, चार आवाजाही का फार्म हिन्दी अंग्रेजी में उ0रे0 सी एफ -1/C.F-1 जनरल 97 अंकित, 50 रूपये का स्टाम्प पेपर, एक मोबाइल फोन VIVO कम्पनी, एक मोहर For Gurhai Enterprises LLP (Designated Partner)

    गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
    1.श्री राजेश यादव, प्रभारी निरीक्षक खेतासराय जौनपुर
    2.उ0नि0 शान मोहम्मद थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
    3.उ0नि0 रामभवन यादव थाना खेतासराय जनपद जौनपुर हे0का0 रामाशीष यादव, का0 प्रमोद यादव, का0 अमरजीत कुमार थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed