जौनपुर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्य, संग्रह कार्य, भूमि सुधार कार्य, भू-अभिलेख कार्य एवं अन्य राजस्व कार्यों की मासिक प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्य के अनुरूप राजस्व की वसूली करें, उन्होंने कहा कि 05 वर्ष से अधिक लंबित वादों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की केवाईसी शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाए और उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य योजना, कृषि पट्टा, आवासीय पट्टा को अभियान चलाकर पात्र व्यक्ति को लाभ दिलाया जाए।
जिलाधिकारी महोदय ने कानूनगो एवं लेखपाल को निर्देशित किया कि वरासत के मामले लंबित न रहे, लंबित पाए जाने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने चकबंदी अधिकारियों को निर्देशित किया कि उप जिलाधिकारियों से सामंजस्य स्थापित करते हुए जनता की समस्याओं का निस्तारण कराएं और उन्होंने कहा कि पौधारोपण शत-प्रतिशत पूर्ण करने के साथ ही लगाये गये पौधो की देखभाल करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, समस्त उपजिलाधिकारी एवं चकबंदी के अधिकारीगण उपस्थित रहे।