• Mon. Jul 7th, 2025

जौनपुर -अपना दल एस पार्टी के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती की तैयारियों को लेकर जिलाध्यक्ष शिव नायक पटेल की अध्यक्षता में आवश्यक तैयारियों की समीक्षा बैठक पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को संबोधित किया

BySatyameva Jayate News

Jun 7, 2023
Share

पार्टी के संस्थापक का जन्मदिवस हर कार्यकर्ता के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.राष्ट्रीय सचिव ने अपने संबोधन में बताया कि 29 वर्ष की अवस्था युवा शक्ति के रूप में होती है अतः हमारी पार्टी भी अपने युवावस्था में है जो देश में राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बनकर एक नया इतिहास रचेगी .उन्होंने कहा कि यह जन्मदिन गरीबों ,पिछड़ों, दलितों, शोषित और कमेरा वर्ग के लोगों में प्रेरणा और ऊर्जा का संचार करेगा जिससे लोग अपने अधिकार के प्रति जागरूक होंगे.उन्होंने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के तप त्याग और राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पण भावना से पूरे देश में अत्यंत लोकप्रिय जन नेत्री बन गई हैं. यह पार्टी उत्तर प्रदेश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में स्थापित हुई है.पूरे देश की निगाहें देश के चौमुखी विकास का नया अध्याय लिखने वाली भविष्य की राष्ट्र निर्माता के रूप में उनके ऊपर टिकी हुई हैं.कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पूरे जिले में बैनर और पोस्टर लगाकर जयंती भव्य तरीके से मनाई जाएगी. श्रीमाली ने कहा कि पार्टी की स्थापना के 28 वर्ष पूर्ण हो जाने के उपरांत तेरा विधायक और दो सांसद पार्टी को मिले हैं जो पार्टी के लिए अहम उपलब्धि है . पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने इस कार्यक्रम को बेहद शानदार और भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया है .उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और आम जनमानस से लखनऊ में आयोजित जयंती कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वर्गीय संस्थापक के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की.जिलाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि संगठन का विस्तार जल्द से जल्द होगा.आगामी विधानसभा चुनाव 2027 तथा लोकसभा चुनाव 2024 पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.जन्मदिन को सुंदर रूप देने के लिए पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप दी गई है.संचालन जिला महासचिव मान सिंह पटेल ने किया .इस अवसर पर मुख्य रूप से लाल प्रताप पाल,अनिल जायसवाल,विनोद यादव, हरिहर पटेल, संदीप कुमार पटेल ,सुरेंद्र कुमार बिंद, रामकरन पटेल, संतोष कुमार श्रीवास्तव ,राजेंद्र प्रजापति, राज नारायण पटेल, नरेंद्र बहादुर पटेल, सोभनाथ पटेल, भैया लाल पटेल,अनिल मौर्य ,जयप्रकाश पटेल,राम सुंदर पटेल ,चंद्रभान पटेल ,कृपा शंकर पटेल ,अंबिका प्रसाद मौर्या आदि उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed