आज दिनांक 16.05.2023 को दीवानी न्यायालय परिसर जौनपुर में श्रवण कुमार यादव ने गेट नंबर 3 से प्रवेश कर न्यायालय परिसर में स्थित लाकअप पर पहले से पेशी में लाए गए बंदी 1.सूर्य प्रताप राय उर्फ गोलू राय 2.मिथिलेश गिरि उर्फ डब्लू गिरि के ऊपर गोली चलाई जिससे दोनों बंदी घायल हो गए। गेट नंबर 3 पर मौजूद कर्मियों द्वारा तलाशी नहीं लिया गया जिसके कारण श्रवण कुमार यादव असलहा लेकर न्यायालय परिसर में प्रवेश कर उक्त घटना को कारित किया। गेट नंबर तीन पर मौजूद कर्मियों का कृत्य अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता का द्योतक है। जिसके कारण निम्न पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
1.उ0नि0 कालीचरण कन्नौजिया
2.मु0का0 संतोष कुमार गुप्ता
3.मु0का0 संजय यादव
4.मु0का0 जय किरन सोनकर
5.का0 अनिल चौहान
6.म0का0 अर्चना मौर्य।
जानिए क्यों 6 पुलिसकर्मी हुए निलंबित एसपी डॉ अजय पाल शर्मा के कड़े तेवर दीवानी न्यायालय परिसर में हुए गोली बारी मामले में गेट नंबर 3 पर लगे 6 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
