जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर के अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सीमा चौहान पत्नी संजय सिंह चौहान ने बातचीत के दौरान बताया कि एक स्वच्छ छवि के व्यक्तित्व जो अपने नगर के चौमुखी विकास हेतु नगर निकाय चुनाव में आप सबके सहयोग से चुनाव मैदान में हैं। आप सभी नगरवासियों से निवेदन है कि आपका अपना वोट बहुमूल्य है, इसका उपयोग सही जगह करें।
उन्होंने कहा कि अगर जनता मौका देती है तो महिला सुरक्षा एवं अपराध से जिले को मुक्त करने हेतु प्रत्येक चौराहे व तिराहे पर सीसीटीवी कैमरा स्थापित किया जाएगा। महिलाओं एवं दिव्यांगों हेतु सुलभ शौचालय निर्माण को प्रथम वरीयता दिया जाएगा।