वाराणसी रेज के चीफ इन्जीनियर अनूप कुमार वर्मा ने किया जिले की बिजली ब्यवस्था पर समीक्षा बैठक
न्ईगंज पावर हाउस का किया औचक निरीक्षण उपभोक्ता शिकायत रजिस्टर व उपकरणों को किया चेक
आज वाराणसी रेज के चीफ इन्जीनियर ने जौनपुर के हुसैनाबाद पावर हाउस पहुंचकर सबसे पहले सभी बडे ट्रासफार्मरो व पावर हाउस मे जाकर साफ सफाई देखी तथा रजिस्टर चेक किया आवश्यक निर्देश दिया उसके बाद वह सभी इन्जीनियरो व अधिकारियों के साथ बैठक की और कहा कि बिजली बिल के बकायादारों से जल्द वसूली की जाये तथा बडे बिजली बिल के बकायेदारों की बिजली काट दी जाय ।उपभोक्ताओं की समस्याओ पर विशेष ध्यान दिया जाये फाल्ट की सूचना पर तत्काल उसको सही किया जाना चाहिए ।आगामी त्योहार दुर्गा पूजा के दौरान बिजली की कटौती न हो पहले से ही जर्जर तारो की सही कर लिया जाये ।बैठक मे सभी एस डी ओ को निर्देश दिया गया किया बडे बकायादारों की बिजली काट दी जाये ।राजस्व वसूली पर विशेष बल दिया ।इस बैठक मे इन्जीनियर विवेक खन्ना इन्जीनियर अनिल कुमार सिह अधिशासी अभियंता प्रथम इन्जीनियर शुबेन्दू शाह अधिशासी अभियंता शहर इन्जीनियर हरीश कुमार अधिशासी अभियंता चतुर्थ एवं समस्त उपखंड अधिकारी असगर मेहदी मौजूद रहे