निरीक्षण में गो-आश्रय स्थल में गोबर फैला हुआ पाया जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं उनके जे.ई को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए
मौके पर उपस्थित सफाई निरीक्षक हरिश्चंद्र यादव को निर्देश दिया कि तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने उपनिदेशक कृषि जयप्रकाश को निर्देशित किया कि नियमित रूप से गौशाला का निरीक्षण किया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि गोवंश को हरा चारा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे। पशुओं की नियमित रूप से पशु चिकित्सकों के पशुओं की जांच की जाए। इलाज के अभाव में किसी भी गोवंश की मृत्यु न होने पाए।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी के0के0 सिंह, जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव, कृषि वैज्ञानिक सुरेश कनौजिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।