• Sun. Jul 6th, 2025

राष्ट्रीय शिक्षा नीति –2020 पर सेमिनार

BySatyameva Jayate News

Mar 19, 2023
Share

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जौनपुर के परिसर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया

प्राचार्य राकेश सिंह एवं मंचासीन के कर कमलों से दीप प्रज्ज्वलन एवं माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ

प्रतियोगिता में जिले के सभी विकासखण्ड के शिक्षकों ने प्रतिभाग किये ,जिसमें सभी प्रतिभागियों ने NEP 2020 पर अपना विचार प्रस्तुत किए

इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो०अजय कुमार दुबे(विभागाध्यक्ष टी०डी०कॉलेज जौनपुर )ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति हमारे लिए महत्वपूर्ण है क्योकि कि इसमें व्यावसायिक शिक्षा के साथ -साथ व्यवहारिक शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया हैं |मुख्यवक्ता के रूप में प्रो०धीरेन्द कुमार पटेल(विभागाध्यक्ष- हिंदी) ,डॉ०संजय कुमार यादव(असि०प्रो० प्राचीन इतिहास ), डॉ०कर्मचन्द(असि०प्रो० राजनीति विज्ञानं ) ,डॉ०चन्द्र प्रकाश शाही(असि०प्रो०अग्रेजी ) , श्री उदयभान कुशवाहा (BEOबक्शा) सभी ने NEP 2020 के विभिन प्रकरणों पर अपने सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए |इन सभी को प्राचार्य द्वारा शाल, मोमेंटो , बुके एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया शेष प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया|
इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा अपने सम्बोधन में बताया कि वैश्विक अर्थ व्यवस्था में भारत की भागीदारी बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति –2020 बहुत ही प्रासंगिक हैं | इस शिक्षा नीति में बच्चों के रूचि के अनुसार शिक्षा देने की बात की गयी हैं|इसी क्रम में वरिष्ठ प्रवक्ता श्री मनीष सिंह, प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ०रविन्द नाथ ने अपने विचार प्रस्तुत किए|एस०आर०जी० डॉ०अखिलेश सिंह ,श्री अजय कुमार मौर्य एवं डॉ०कमलेश यादव ने अपने विचार प्रस्तुत किए | कार्यक्रम प्रभारी डॉ०सोनू भारती सहप्रभारी अखिलेश मौर्य ,डॉ०शैलेश कुमार ,श्री वरुण कुमार यादव ,श्रीमती मंजू लता यादव ,श्री नीरज मणि तिवारी, श्री मिथिलेश कुमार ,डॉ०अश्वनी पांडे, श्री विनय कुमार ,श्री उदय नारायण यादव श्री नवीन सिंह,श्री अमित कुमार, श्री राजकुमार ,श्री मनोज सिंह ,डॉ०चंद्रशेखर एवं हुमाना के सदस्य एवं लिपिक वर्ग का योगदान सराहनीय रहा ,कार्यक्रम का संचालन श्री धर्मेन्द्र शर्मा ने किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed