• Mon. Dec 23rd, 2024
Share

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का
केन्द्रीय शिक्षा राज्यमंत्री जी ने किया अवलोकन’

 चौथे दिन हजारों छात्र-छात्राओं ने देखी मोदी व्यक्तित्व पर लगी प्रदर्शन
प्रधानमंत्री जी के विराट व्यक्तित्व से मिलती है प्रेरणा – केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री
  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2022 तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत 17 सितम्बर 2022 को सूचना विभाग द्वारा विकास भवन में मा0 प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को लेकर जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। माननीय केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री, भारत सरकार अन्नपूर्णा देवी जी द्वारा अवलोकन किया गया।
मंत्री जी द्वारा प्राथमिक विद्यालय मियांपुर, जनक कुमारी इंटर कालेज की छात्र-छात्राओं मा0 प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व और कृतित्व से संबंधित प्रदर्शनी के सम्बन्ध में संवाद स्थापित किया गया और छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि वर्तमान समय कोई काम मुश्किल नही है आप सभी मन लगाकर पठन-पाठन करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करते करे।
                प्रा0 विद्यालय के बच्चों से विद्यालय के बारे में जानकारी प्राप्त की और बच्चों ने बताया कि समय से कक्षा प्रारम्भ होती है और यूनिफार्म इत्यादि का विरतण कर दिया गया है, मध्यान भोजन प्रतिदिन के मीनू के अनुसार दिया जाता है। उन्होंने बच्चों को निर्देशित किया कि मा0 प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व से सीखे और परिश्रम करें।
              इस दौरान जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय द्वारा राज्यमंत्री जी व अन्य लोगो को प्रधानमंत्री जी के जीवन पर लिखी गयी पुस्तक को वितरित किया गया।
          आयोजित प्रदर्शनी के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी जी के बचपन से लेकर अब तक के जीवन संघर्षों एवं देश के प्रति अभूतपूर्व योगदान यथा – बचपन की पाठशाला से, कर्म के प्रति समर्पण, देशभक्ति की शक्ति, किताबों के समन्दर के गोताखोर, गुजरात के अभूतपूर्व विकास, अनुपम परिणाम, जनप्रिय, लोकप्रिय, सर्वप्रिय राजनेता, साफ नीयत सही विकास, वीआईपी कल्चर को गुडबाय, सदैव जनता के साथ, हर गरीब के सिर पर हो अपनी छत, नारी शक्ति से देश की तरक्की, दिव्यांगजनों के साथ, स्वच्छ भारत मिशन, किसान समृद्ध भारत समृद्ध, स्टार्ट-अप इण्डिया, युवाओं को रोजगार, मेक इन इण्डिया, महामारी के दौरान सुधारों का दौर, प्रधानमंत्री जन आरोग्य, स्वतंत्र भारत के 100 वर्ष, कुशल नेतृत्व का आधार, टीकाकरण में वैश्विक स्तर पर बनाये कीर्तिमान, रक्षाबलों काh कायाकल्प, शिक्षा का एक नया अध्याय, जनजातीय सशक्तिकरण, अक्षय ऊर्जा का विस्तार, आतंकवाद को मुहतोड़ जवाब, भारतीय संस्कृति का दर्शन, विरासत और संरक्षण, दिव्य राम मंदिर का भव्य शिलान्यास, काशी का कायाकल्प, दुनिया योग पथ पर, बाबासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि आदि के बारे में चित्रों के माध्यम से बताया गया, जिनका आमजनमानस ने अवलोकन किया।
             इस अवसर पर सूचना विभाग द्वारा जनपदवासियों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर उक्त प्रदर्शनी का अवलोकन करें, साथ ही अन्य लोगों को भी इस हेतु प्रेरित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *