जिला महिला अस्पताल में कुल छह महिलाओं को गईं नसबंदी की सेवाएं
मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह ने जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया।
यहां पर लाभार्थियों के लिए हर दिन नसबंदी की सेवाएं उपलब्ध रहती हैं। सोमवार को सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने दो, जिला महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ तबस्सुम बानो ने एक, डॉ शिल्पी ने दो तथा डॉ आरके गुप्ता ने एक महिला की नसबंदी की।
इस तरह से सोमवार को जिला महिला अस्पताल में कुल छह महिलाओं को नसबंदी की सेवाएं मिलीं।
एसीएमओ डॉ राजीव कुमार ने बताया कि शासन स्तर से सभी सेवादाताओं के लिए नसबंदी की सेवाएं उपलब्ध कराने का निर्देश है। इसके तहत जिला महिला अस्पताल में हर दिन नसबंदी की सेवा दी जाती है जबकि ब्लाकों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर नियत सेवा दिवस पर ही यह सुविधा मिलती है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत पुरुष नसबंदी में 38, महिला नसबंदी में 9,853, आईयूसीडी 10,526, पीपीआईयूसीडी 16,689, अंतरा 20,725, छाया 40,374 के लिए वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके सापेक्ष अभी तक जनपद में 51 पुरुष नसबंदी, 4,572 महिला नसबंदी, 9,727 महिलाओं को आईयूसीडी, 10,203 महिलाओं को पीपीआईयूसीडी, 15,229 महिलाओं को त्रैमासिक गर्म निरोधक अंतरा तथा 32,669 महिलाओं को छाया की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है।