मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज जौनपुर में भव्य रक्तदान शिविर का सफल आयोजन


आज मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज, जौनपुर में जिला चिकित्सालय जौनपुर के सौजन्य से रक्तदान शिविर का भव्य एवं प्रेरणादायी आयोजन किया गया। मानवता, सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को समर्पित इस आयोजन में महाविद्यालय की एनएसएस इकाई एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
चिकित्सकीय टीम की देखरेख में महाविद्यालय परिसर में रक्तदान की संपूर्ण प्रक्रिया सुरक्षित, व्यवस्थित एवं वैज्ञानिक मानकों के अनुरूप सम्पन्न कराई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने स्वयं रक्तदान कर विद्यार्थियों को प्रेरित किया तथा रक्तदान को श्रेष्ठ मानव-सेवा बताया।
रक्तदाताओं को जिला चिकित्सालय की ओर से प्रदान किए जाने वाले डोनर प्रमाण-पत्र का वितरण विशिष्ट अतिथि विधायक लकी यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव एवं प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान द्वारा किया गया। अतिथियों ने विद्यार्थियों के सेवा-समर्पण की सराहना करते हुए रक्तदान को जीवन-दान की सर्वोच्च परंपरा बताया।
कार्यक्रम की सफलता में चिकित्सकीय मार्गदर्शन प्रदान करने वाले डॉ. सैफ खान एवं डॉ अर्पित,डॉ नवीन,शालिनी,आलोक,सी पी सिंह,विवेक,अरूण सिंह, जिला चिकित्सालय की संपूर्ण स्वास्थ्य टीम का विशेष योगदान रहा। टीम ने रक्तदान से पूर्व सभी प्रतिभागियों की स्वास्थ्य जाँच कर कार्यक्रम की सुरक्षा और गुणवत्ता सुनिश्चित की।
इस अवसर पर डॉ. जीवन यादव,डॉ. नीलेश सिंह, डॉ. विवेक विक्रम सिंह, डॉ. अमित जायसवाल, आर.पी. सिंह, डॉ. गुलाब मौर्य, डॉ. प्रज्वलित, डॉ. आशीष, संतोष सिंह, प्रवीण यादव, अहमद अब्बास, तकरीम फातिमा,उमरा खान,राजन पांडेय आदि की उपस्थिति कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाती रही।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्रशासन ने सभी अतिथियों, चिकित्सकीय टीम, स्वयंसेवकों एवं प्रतिभागी छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे मानवता-पोषित कार्यक्रमों के नियमित आयोजन का संकल्प लिया।

