जौनपुर




हर साल की तरह इस साल भी 16 सफर का जुलूस नगर के शिया कॉलेज के हाल से उठा जिसमें अव्वलन सोज़ खानी जनाब समर रज़ा ज़ैदी व उनके रोफका ने किया और पेशखानी जनाब एहतेशाम जौनपुरी, मोहम्मद मेहंदी वह सैय्यद कुमेल हैदर ने किया और मजलिस को खिताब किया आली जनाब मौलाना सैयद सफदर हुसैन जैदी साहब बाद खत्म मजलिस नौहा मुंतज़िर जौनपुरी ने पढ़ा उसके बाद सैयद मोहम्मद हसन साबिक प्रिंसिपल शिया कॉलेज ने अमारी व ज़ुल्जानाह का तारूफ़ कराया इसके बाद अंजुमन मश्के सकीना जुलूस को लेकर आगे बढ़ती रही जिसके बीच में शिया डिग्री कॉलेज में तकरीर जनाब सुहैल जैदी ने किया इसके बाद जुलूस इंटर कॉलेज पहुंचा जहां पर अलविदाई तकरीर आली जनाब मौलाना गुलाम रसूल कश्मीरी साहब ने किया और अलविदाई नौहा जनाब शादाब ने पेश किया जुलूस में जायइरीनों के लिए जगह-जगह पर सबील का भी इंतेज़ाम था बाद खत्म जुलूस सैयद नजमुल हसन नजमी प्रबंधक शिया इंटर कॉलेज ने आए हुए सभी ज़ायरीनो का शुक्रिया अदा किया

