उत्तर प्रदेश
एक्सक्लूसिव
क्लब
खेल जगत
देश
पुलिस प्रशासन
प्रतिभाएं
मनोरंजन
राजनीति
विदेश
वीडियो खबरें
शिक्षा जगत
समाजसेवी
सुख-दुःख
स्वास्थ्य
जौनपुर



सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुत्तूपुर तिराहा पर कपड़े की दुकान में आग लग गयी जिसकी सूचना स्थानीय लोगो ने फायर ब्रिगेड को दी सूचना मिलने पर तत्काल नागेन्द्र प्रसाद द्विवेदी अग्निशमन अधिकारी जौनपुर के नेतृत्व में एक यूनिट के सहित घटनास्थल के लिए रवाना हुए तथा मौके पर खुद पहुंचकर देखा कि रिशिका ए टू जेड फ़ैशन हाउस कुत्तूपुर भूतल पर स्थित कपड़े की दुकान में आग जल रही थी जिसे त्वरित कार्रवाई करते हुए पम्पिग करके आग को पूर्ण रूप से बुझा गया। एफएसओ द्वारा निरीक्षण करने पर दुकान मालिक प्रो0-हिमेश प्रताप सोनकर के द्वारा शार्ट सर्किट से आग लगना बताया गया। फायर सर्विस की त्वरित कार्रवाई से दुकान में आंशिक क्षति हुई तथा दुकान में रखें कपड़े आदि अन्य सामानो को सुरक्षित बचा लिया

