जौनपुर
हुसैनाबाद उपखंड के अंतर्गत चयनित हाई लॉस फीडर टाउन no 4 से संबंधित क्षेत्र अहमद खा मंडी के अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान चलाकर कुल 128 उपभोक्ता को चेक किया गया। जिसमे 55 उपभोक्ताओ के यहा स्मार्ट मीटर लगाया गया एवं 1 लोगों का कमर्शियल उपयोग के सापेक्ष घरेलू संयोजन में उपभोग करते पाए गए। साथ ही साथ 14उपभोक्ता का लोड 35किलोवाट तक बढ़ाया गया।साथ ही साथ कुल 2लोगो का चोरी से उपभोग करने पर विद्युत चोरी में मुक़दमा दर्ज किया गया तथा 6लोगो की बकाये पर लाइट कटवाई गई व मौके पर 1.5 लाख जमा भी करवाया गया। टीम में उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार प्रजापति के नेतृत्व में अभियान चलाया गया जिसके टीम में नीरज सोनी,जे ई ,आयुष गुप्ता,अरविंद यादव,आशीष यादव,अखिलेश,राजकुमार ,फरान खान,मो ० जफर,आशीष यादव के साथ अन्य सभी सदस्य शामिल थे इसी प्रकार आगे भी कार्यवाही होती रहेगी।