• Sat. Jul 5th, 2025

आशीर्वाद नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में विश्व नर्सेज डे पर आयोजन

BySatyameva Jayate News

May 12, 2025
Share

जौनपुर

   आज दिनांक 12 मई 2025 को आशीर्वाद नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज छितौना जलालपुर जौनपुर में  विश्व नर्सेज डे का भव्य आयोजन किया गया ।यह कार्यक्रम नर्सिंग के छात्रों के लिए यादगार अवसर बन गया ।

कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन डॉ.विनोद कुमार एवं डॉ.अंजू द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म दिवस पर सभी डॉक्टर एवं इस पेशे से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति विशेष की जिम्मेदारी है कि रोगियों को बेहतर से बेहतर उपचार मिले । यह पेशा केवल एक पेशा नहीं है बल्कि यह मानवता की सेवा का सबसे पवित्र कार्य है।
कार्यक्रम में छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां जैसे डांस, गायन, मिमिक्री ,प्रेरणास्रोत नाटक भी कराए गये।
इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष मो0 असलम राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक, मुख्य अतिथि डॉक्टर वंशराज आनंद, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर सुरेश कनौजिया, विशिष्ट अतिथि,डॉ भगवानदास ,यदुनाथ दुबे(पूर्व प्रधान), राज बहादुर(पूर्व प्रधान),आर.डी.चौधरी, राम अभिलाष,पंकज पाण्डेय पत्रकार, कृपाशंकर यादव पत्रकार,मो0 सलीम, संस्थान के वरिष्ठ श्री अशोक कुमार,उप प्रधानाचार्या वंदना ,राजेंद्र प्रसाद, श्यामजीत यादव, प्रमोद कनौजिया, पवन, हरिश्चंद्र,अवधेश शुक्ला, दीपक, शैलेंद्र अन्य शिक्षिका सुनीता, साक्षी, रीना, अस्मीन, शिवांगी, निधि, मोनिका,स्मिता,नेहा आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की संचालन GNM की छात्राएं खुशी एवं सुप्रिया द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का समापन केक कट्टिंग एवं अध्यक्षी संबोधन द्वारा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed