मुजफ्फरनगर, नगर स्थित जैनबिया इंटर कॉलेज में हाई स्कूल वा इंटरमिडिऐट में प्रथम द्वितीय तृतीय में पास हुई बच्चीयों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शिया मुस्लिम धर्मगुरू डॉ.कल्बे रूशैद का स्वागत मौलाना मोहम्मद हुसैन हुसैनी ने बुके वा अंग वस्स्र पहनाकर किया श्री रिज़वी सम्बोधित करते हुए कहा कि आज मुस्लिम समाज की लड़कियों को शिक्षित करने के साथ साथ देश की मुख्यधारा से जुड़कर कार्य करने की जरूरत है श्री रिज़वी ने संबोधित करते हुए कहां की मुस्लिम बच्चे सिर्फ मदरसे की पढ़ाई तक सीमित ना रहे बल्कि डिजिटल दौर में कंप्यूटर की शिक्षा हासिल करना भी बहुत जरूरी है टेक्नोलॉजी के इस दौर में स्मार्ट क्लासेस और कंप्यूटर क्लास को बढ़ावा देने के लिए मौलाना डा कल्बे रूशैद रिज़वी ने जो़र दिया श्री रिज़वी ने देश के हालात पर भी बताया कि आज हमारे मुल्क पर पहलगाम में आतंकवादी हमला कर बेगुनाहों का खून बहाया जा रहा है सरहद पार से बैठे आतंकवादी देश का माहौल खराब कर रहे हैं भारत सरकार ऐसी नापाक हरकतों का मुंह तोड जवाब दे रही है
वही मौलाना मोहम्मद हुसैन हुसैनी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए बताया कि जैनबिया इंटर कालेज 14 सालों से हजा़रों बच्चीयों को दिनी वा दुनियावी तालीमात दे रहा है जिसे हर साल सैकड़ों बच्चीया स्कूल से शिक्षा हासिल कर माता पिता और स्कूल वा जिला मुजफ्फरनगर का नाम रौशन कर रही है आखिर में मौलाना मोहम्मद हुसैन हुसैनी ने देश वा सरहद पर तैनात सैनिकों के लिए दुआ की।



