डीसीएम से मैजिक की हुई भिडंत मैजिक की स्ट्रेरिग मे फसे ड्राइवर को फायर बिग्रेड की टीम ने कडी मेहनत से सकुशल निकाला बाहर





दिन हो या रात फायर ऑफिसर अपनी टीम के साथ सूचना पाते ही अपने कर्तव्य पथ पर निकल पड़ते हैं
जौनपुर
नगर के नई गंज में एक्सीडेंट की सूचना पर तत्काल मौके पर FSO जौनपुर नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व में एक फायर/रेस्क्यू टीम अत्याधुनिक रेस्क्यू इक्विपमेंट के साथ प्रस्थान हुई।पहुंच कर देखा कि एक व्यक्ति गाड़ी(छोटा हाथी) न o UP 62 CT 8640 में आगे ड्राइवर सीट पर बैठा है जिसके नीचे दोनों पैर आगे से गाड़ी एक्सीडेंट में चिपक जाने के कारण पूरी तरह से फंसा है।तुरंत कॉम्बी टूल से सावधानी पूर्वक जगह जगह गाड़ी की बॉडी को काटकर उसे सुरक्षित बाहर निकाल कर एम्बुलेंस से हॉस्पिटल उसके परिवार,पत्नी के साथ भेजा गया।पीड़ित ड्राइवर सत्यम पुत्र मुन्ना लाल गुप्ता उम्र 30 वर्ष ,निवासी स्थानीय नई गंज जौनपुर का था।उसके द्वारा कतिपय कारणों/नींद से रोड पर खड़ी एक डीसीएम में तेज टक्कर हो जाने से यह घटना हुई बताया गया।मौके पर prv 2370 थी।मौजूद लोगो ने भी मदद की तथा फायर यूनिट के तत्परता पूर्ण कार्य की बहुत सराहना की वहा मौजूद लोगो ने फायर बिग्रेड की टीम की प्रशंशा की क्यो कि वही सही मौके पर आकर जान बचा ली