• Tue. Oct 28th, 2025

    पत्रकार राजेन्द्र सोनी की कमी हमेशा खलेगी: डा. शौकत5वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम करके दी गयी श्रद्धांजलि

    BySatyameva Jayate News

    Apr 27, 2025
    Share

    जौनपुर

    ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव रहे वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र सोनी की 5वीं पुण्यतिथि रविवार को नगर में मनाई गई।इस मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया जिसके बाद राजेन्द्र सोनी के चित्र पर पुष्पांजलि देकर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। वक्ताओं ने कहा कि दिवंगत पत्रकार ने अपनी लेखनी और अपनी मृदुशाली व्यहवार के बल पर आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है।
    स्थानीय कस्बे के केडी हॉस्पिटल के सभागार में रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ जहां हबीब हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ एमएस खान बतौर मुख्यातिथि शामिल हुये। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजेंद्र सोनी अपने विचारों और समाज में छोड़ी गयी क्रांतिकारी छाप की वजह से लोगों के मस्तिष्क में सदैव जीवंत रहेंगे। उन्होंने 3 दशक से ज़्यादा तक क्षेत्र व जिले में सेवा दी है। उनके पदचिन्हों पर चलकर सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है।
    पत्रकार यूसुफ खान, अज़ीम सिद्दीकी तथा राकेश शर्मा ने विचार व्यक्त करते हुए उनके समर्पण और उनके पत्रकारिता के प्रति दृष्टिकोण को याद करते हुए कहा कि स्व. सोनी हमेशा अपनी क़लम से पीड़ितों की आवाज़ उठाते रहे है। साथ ही उन्होंने सामाजिक सरोकार को हमेशा प्राथमिकता दिया।
    डॉ नीरज सोनी की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में वरिष्ठ पत्रकार राममूर्ति यादव, इंद्रजीत सिंह मौर्य, आनंद सिंह, सैय्यद तारिक़, बाबा सिंह, हाजी जियाउद्दीन, श्याम चन्द्र यादव, विवेक श्रीवास्तव, सिराज अहमद, मनीष यादव, अजय श्रीवास्तव, सुरेश प्रजापति, मो. फ़हीम, मो. अरशद, जीशान सिद्दीकी, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed