जौनपुर



जिला कार्यालय निकट बदलापुर पड़ाव से पहलगाम में शहीद हुए बेकसूरों के लिए कैंडल मार्च जिलाध्यक्ष इमरान बंटी के नेतृत्व में निकाला गया। शाहीपुल पर शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया तथा श्रधांजली अर्पित की गई।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने कहा कि पाकिस्तान का आतंकी संगठन लश्कर ए तय्यबा जिसका लम्बा आतंकी इतिहास है,जो भारत के खिलाफ निरन्तर आतंकी साजिशें करता रहता है। इसका दुनिया से खात्मा होना अतिआवश्यक है! आज भारत का एक-एक नागरिक चाहता है कि पाकिस्तान की ज़मीन पर पनप रहा आतंकवाद अब जड़ से खत्म होना चाहिए।
पूर्वांचल सचिव जावेद सिद्दीकी ने कहा कि भारत में अनेक विचारधारा है,और उनमें सहमति- असहमति भी है । लेकिन जब देश की बात आऐगी तो पूरा देश एकजुट हो कर चट्टान की तरह खड़ा रहेगा ।
नगर अध्यक्ष जावेद अज़ीम ने कहा कि आज पूरे देश की संवेदना शहीदों के साथ है । ईश्वर उनके परिवार को सबर और ताकत दे।
इस मौके पर शाहनेयाज़ अहमद, मुश्ताक हाशमी, शाहंशाह खान, कमलेश गौतम,सभासद अतीक अहमद, ज़ुल्फिकार अहमद, बख्तियार आलम ,युवा नगर अध्यक्ष सलाउद्दीन हाशमी, आज़ाद, इरशाद अहमद, कलीम हाशमी, अकरम, हाफिज शोहरत, हुजैफा आशु हाशमी, इरफ़ान राणा, शाद, ज़ीशान हैदर, शहजादे अंसारी, अज़ीम, मुन्नु, इरशाद अंसारी, अबु हुरैरा, फैसल मौजूद रहें!