• Sat. Jul 5th, 2025

पहलगाम आतंकी हमला के विरोध में एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने बांह पर काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया तथा पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद की तख्ती प्रदर्शित करते हुए जम कर नारेबाजी की

BySatyameva Jayate News

Apr 27, 2025
Share

जौनपुर

जिला कार्यालय निकट बदलापुर पड़ाव से पहलगाम में शहीद हुए बेकसूरों के लिए कैंडल मार्च जिलाध्यक्ष इमरान बंटी के नेतृत्व में निकाला गया। शाहीपुल पर शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया तथा श्रधांजली अर्पित की गई।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने कहा कि पाकिस्तान का आतंकी संगठन लश्कर ए तय्यबा जिसका लम्बा आतंकी इतिहास है,जो भारत के खिलाफ निरन्तर आतंकी साजिशें करता रहता है। इसका दुनिया से खात्मा होना अतिआवश्यक है! आज भारत का एक-एक नागरिक चाहता है कि पाकिस्तान की ज़मीन पर पनप रहा आतंकवाद अब जड़ से खत्म होना चाहिए।
पूर्वांचल सचिव जावेद सिद्दीकी ने कहा कि भारत में अनेक विचारधारा है,और उनमें सहमति- असहमति भी है । लेकिन जब देश की बात आऐगी तो पूरा देश एकजुट हो कर चट्टान की तरह खड़ा रहेगा ।
नगर अध्यक्ष जावेद अज़ीम ने कहा कि आज पूरे देश की संवेदना शहीदों के साथ है । ईश्वर उनके परिवार को सबर और ताकत दे।
इस मौके पर शाहनेयाज़ अहमद, मुश्ताक हाशमी, शाहंशाह खान, कमलेश गौतम,सभासद अतीक अहमद, ज़ुल्फिकार अहमद, बख्तियार आलम ,युवा नगर अध्यक्ष सलाउद्दीन हाशमी, आज़ाद, इरशाद अहमद, कलीम हाशमी, अकरम, हाफिज शोहरत, हुजैफा आशु हाशमी, इरफ़ान राणा, शाद, ज़ीशान हैदर, शहजादे अंसारी, अज़ीम, मुन्नु, इरशाद अंसारी, अबु हुरैरा, फैसल मौजूद रहें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed