सड़क सुरक्षा माह – 2023
शासन के निर्देश के क्रम में सड़क सुरक्षा माह- 2023 के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी यातायात/नगर कुलदीप कुमार गुप्ता के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक यातायात जी0डी0 शुक्ला व समस्थ उप निरीक्षक यातायात की उपस्थिति में एन0सी0सी0 कैडेटों को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक करते हुये समाज में इस विषय की महत्ता को लेकर प्रोत्साहित किया गया तथा यातायात संकेतो के संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया ।
यातायात नियमों के उलंधन में की गयी कार्यवाही का विवरणः-
संपूर्ण चालानः- 213
संपूर्ण राजस्वः- 2640000
सीज किए गए वाहनः- 02
शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर हुये चालानः- 07