• Sun. Oct 26th, 2025
    Share

    तरबीयतयाफ्ता और तालिमयाफ्ता इन्सान समाज को सही राह दिखा सकता है – मौलाना महफुज़ुल हसन खां

    शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ जौनपुर में नमाज़ के बाद शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ जौनपुर के मुतवल्ली शेख़ अली मंज़र ड़ेज़ी की वालेदा मरहूमा (स्वर्गीया माता जी) की मजलिसे तरहीम को सम्बोधित करते इमामे जुमा एवं प्रिंसिपल मौलाना महफुज़ुल हसन खां ने कहा कि इन्सान अगर तालिमयाफ्ता (शिक्षित) और तरबीयत याफ़्ता (प्रशिक्षित) हो तो समाज को सही राह दिखा सकता है। उन्होंने बनी उम्मया के एक ख़लीफा / बादशाह उमर बिन अब्दुल अज़ीज़ का ज़िक्र करते हुए कहा कि उनकी अच्छी तरबीयत हुई इसलिए उन्होंने अपने दौरे हुकुमत में बहुत से सुधार किए। उन्होंने अहलेबैत (अ.स) के हक़ को पहचाना और नमाज़े जुमा के ख़ुत्बे में हज़रत अली अलैहिस्सलाम पर उमर बिन अब्दुल अज़ीज़ दुरूदो सलाम करते और उनके फज़ायल ख़ूब ब्यान करते थे । मजलिस में मौलाना महफुज़ुल हसन खां ने हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के मसायब को ब्यान करते हुए उनकी दर्द नाक शहादत का ज़िक्र किया , तमाम हाज़ेरीन मजलिस की आंखें अश्कबार हो गई।इस मौके पर अन्जुमन गुलशने इस्लाम बाज़ार भुआ जौनपुर के मोहम्मद तक़ी बादशाह ने नौहा खानी की मोमेनीन ने समाजसेवी शेख़ अली मंज़र ड़ेज़ी की वालेदा मरहूमा सुग़रा बेगम बिन्ते अली बख़्श मरहूम की मग़फेरत के लिए सूर ए फातेहा पढ़ा। मजलिस में आए हुए सभी लोगों का शेख नुरुल हसन मेमोरियल सोसायटी परिवार ने शुक्रिया अदा किया । मजलिस में मुख्य रूप से सर्व श्री मौलाना मेहंदी मिर्जापुरी, वरिष्ठ नेता सैय्यद परवेज़ हसन, शकील अहमद एडवोकेट ज़ाकीरे अहलेबैत (अ.स) सैय्यद असलम नक़्वी, समाजसेवी सैय्यद कौसर बाबा अहरौली , डॉक्टर हाशिम खां, सैय्यद ज़ाकिर नसीम वास्ती , सैय्यद शाहिद हुसैन रिज़वी गुड्डू, मिर्ज़ा कौसर , मोहम्मद नासिर रज़ा गुड्डू, , इश्तेयाक़ कर्बलाई, सैय्यद अज़मी मेहदी, सैय्यद नासिर हुसैन गुड्डू एडवोकेट, समर रज़ा , अहमद, राजा, हिटलर इत्यादि उपस्थित थे।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed