पूर्व विधायक दिनेश चौधरी लोकसभा मछलीशहर अंतर्गत विधानसभा केराकत के कुटीर शिक्षण संस्थान,कुटीर, चक्के में आयोजित फ्रेशर पार्टी में सम्मलित होकर के छात्र छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं प्रदान किया।
क्या कहा दिनेश चौधरी ने बच्चों से
साथियों इस विद्यालय से मेरे विद्यार्थी जीवन की तमाम यादें जुड़ी हुई है,मैंने भी हाईस्कूल की पढ़ाई इसी विद्यालय प्रांगण में संम्पन्न किया है।
आज छात्रों को देख वह यादें फिर से स्मृतिपटल पर ताजा हो उठी!
वाकई! हर छात्र का यह सपना होता है कि मैं जिस विद्यालय से पढ़कर के निकल रहा हूं उस विद्यालय के आगामी कार्यक्रम में किसी ना किसी दिन अतिथि के तौर पर उपस्थित होऊं,और मेरा यह सपना पिछले एक दशक में कई बार पूर्ण हुआ है।
पंडित अभयजीत जी दुबे जी के पुण्य स्मृतियों को नमन करते हुए,मैं कुटीर शिक्षण संस्थान समूह के प्रबंध निदेशक,प्रिय मित्र आदरणीय डा. अजयेन्द्र दुबे बब्बू जी को अपनी शुभकामनाएं प्रदान करता हूं।