• Tue. Oct 28th, 2025

    सद्भावना क्लब ने बच्चों को कराया भोजनबच्चे ईश्वर का रूप होते हैं-डा०बरनवाल

    BySatyameva Jayate News

    Mar 30, 2025
    Share

    जौनपुर

    बच्चे मन के सच्चे होते हैं एवं बच्चे ही ईश्वर का रूप होते हैं उन्हें शिक्षित व संस्कारित बनाना सभी का दायित्व है यह उदगार सद्भावना क्लब जौनपुर द्वारा शनिवार को आयोजित डायट परिसर में संचालित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को भोजन वितरण कार्यक्रम में क्लब के संस्थापक सदस्य पूर्व अध्यक्ष डा०एम.पी.बरनवाल ने व्यक्त किया उन्होंने अपने हाथों से बच्चों को भोजन भी परोसा! पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा समाज के अन्तिम पायदान पर रहने वाले इन बच्चों को स्वादिष्ट भोजन कराना व स्नेह प्रदान करना बहुत ही पुनीत कार्य है! क्लब अध्यक्ष मोoरजा खांन ने कहा संस्था मानव जाति एक है की विचार धारा के तहत समाज के उन्नति के लिए कार्य करती हैं!
    हिन्दी नूतनवर्ष की पूर्व बेला पर सामाजिक एवं रचनात्मक संस्था सद्भावना क्लब जौनपुर द्वारा शनिवार को डायट परिसर में संचालित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को पूड़ी सब्जी और खीर का भोजन‌ कराया गया और बच्चों के बीच कुछ समय व्यतीत कर उन्हें अपनत्व का बोध कराते हुए उनका मनोबल बढ़ाया गया!
    इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष डॉ एम पी बरनवाल ने बच्चों से कक्षा में संवाद किया व बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया वहीं पूर्व अध्यक्ष श्रवण साहू व निवर्तमान अध्यक्ष हफीज शाह ने बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल की प्रशंशा की अध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान ने बच्चों को अनुशाशन का पाठ पढ़ाया विद्यालय की अध्यापिका श्रेया श्रीवास्तव,पूनम सिंह, मंजू सिंह का विशेष सहयोग रहा! कोषाध्यक्ष विवेकानंद मौर्या, अतीत मौर्या, असगर मेंहदी खान, राहुल साहू व मीरा बरनवाल ने भी बच्चों को अपने अपने हाथो से भोजन परोस कर सुखद अनुभूति महसूस किया !
    डा बरनवाल के पौत्र स्पर्श बरनवाल ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया!

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed