• Tue. Oct 28th, 2025

    शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस व राष्ट्रवादी नौजवान सभा के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

    BySatyameva Jayate News

    Mar 23, 2025
    oplus_4194304
    Share

    पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा – ‘देश के युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत हैं भगत सिंह’

    जौनपुर। शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस के अवसर पर शहर के होटल मोटल उत्सव में रविवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो राष्ट्रवादी नौजवान सभा के बैनर तले संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।

    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का एक स्वर्णिम अध्याय है। उन्होंने कहा, “देश की आज़ादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमने वाले इन महान क्रांतिकारियों की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता।”

    उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे भगत सिंह के विचारों को आत्मसात करें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि आज का युवा यदि देश के प्रति जागरूक और कर्तव्यनिष्ठ बने, तो भारत को विश्वगुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता।

    कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन सिंह ने की, जिन्होंने भगत सिंह के विचारों को विस्तार से रखते हुए कहा कि यदि आज भगत सिंह जीवित होते, तो वे निश्चित रूप से समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार, अन्याय और शोषण के खिलाफ आवाज़ उठाते। उन्होंने कहा कि हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाना होगा।वक्ताओं में राणा सिंह, प्रमोद शुक्ला ने इनकेलेखों और विचारों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वे सिर्फ एक क्रांतिकारी ही नहीं, बल्कि एक गहरे विचारक भी थे। उनकी कलम जितनी धारदार थी, उतनी ही उनकी देशभक्ति भी प्रेरणादायक थी।

    अंत में उपस्थित जनों ने तीनों अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को याद करते हुए राष्ट्रप्रेम की शपथ ली। कार्यक्रम में युवाओं का जोश और उत्साह देखते ही बनता था, जिससे यह स्पष्ट था कि भगत सिंह और उनके साथियों की क्रांतिकारी गाथा आज भी लोगों के हृदय में जीवित है।इसके पूर्व अतिथियों ने शहीदे आजम भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।कार्यक्रम का संचालन अनिल अस्थाना ने किया तथा इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रवादी नौजवान सभा के संस्थापक व जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह जी के साथ पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली , शिवेंद्र सिंह पूर्व अध्यक्ष टीडी कॉलेज , ओम प्रकाश सिंह , गौरव सिंह मोनू ब्लॉक प्रमुख मार्टिनगंज , अमित सिंह टाटा डॉ अब्बासी , श्रवण निषाद , अवधेश निषाद,आलोक जायसवाल, हैदर अब्बास मुम्बई से शैलेश सिंह , मेरठ से भानूप्रताप आदि गणमान्य उपस्थित रहे ।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed