• Tue. Oct 28th, 2025

    रोजा इफ्तार से बढता है भाईचारा देश की तरक्की के लिए की गयी दुआ

    BySatyameva Jayate News

    Mar 22, 2025
    Share

    जौनपुर
    नगर के मोहल्ला उमरपुर में स्थित जी एच के हॉस्पिटल में डॉ.सैफ़ हुसैन खान इंचार्ज ब्लड बैंक ज़िला अस्पताल एवं डॉ.अम्बर खान वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ ने एक रोज़ा इफ़्तार का आयोजन किया जिसमें नगर की अहम शख़्सियतों ने शिरकत किया। रोज़ा इफ़्तार करने के बाद लोगों ने मौलाना जावेद की इमामत में नमाज़ ए मग़रिब अदा की। उसके बाद देश में अमन व भाईचारा के लिये दुआएं मांगी गईं।

    इस अवसर पर डॉ.सैफ़ खान ने रमज़ान तथा रोज़े की अहमियत बताते हुए कहा कि रमज़ान के महीने में रोज़ेदार को रोज़ा इफ्तार करवाना बहुत बड़े पुण्य का कार्य है और साथ ही बताया कि रोज़ेदार पूरे दिन भूखे प्यासे रहते हैं इफ़्तार के समय उन्हें बहुत ही ठंडे पानी और कोल्ड ड्रिंक्स से बचना चाहिए बहुत से लोग इफ़्तार करने के बाद तुरंत सिगरेट आदि का सेवन करने लगते हैं जिससे स्वास्थ्य पर बुरे प्रभाव पड़ते हैं।

    रोज़ा इफ़्तार में काजिम अब्बास,डॉ.मोहम्मद चांद बागवान,डॉ.फ़ैज़ अहमद,डॉ.फ़हीम खान,डॉ.शफीक अहमद,डॉ. इम्तियाज़,डॉ.ए.ए जाफ़री,डॉ.अरीबुज़ज़मा,डॉ. यूसुफ़ अंसारी,डॉ. नोमान खान,डॉ. सरफ़राज़ खान,अलमास अहमद सिद्दीक़ी,आरिफ़ खान शहर अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी,डॉ.मोईन खान,डॉ. क़मर अब्बास,डॉ.हैदर अब्बास,इमरान बंटी ज़िला अध्यक्ष AIMIM,मज़हर आसिफ़,सद्दाम हुसैन सदर मरकज़ी सीरत कमेटी,जमाल हाशमी,सलमान शेख़,डॉ.अब्बासी,क़ाज़ी फ़ैज़ अहमद, जय हिन्द,समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed