आज मोदी विचार मंच के कार्यकर्ताओं ने होली मिलन का कार्यक्रम बड़े ही हर्षल्लास के साथ अयोजित किया












फूलों की होली खेली गई
एक दूसरे पर फूल बरसाकर झूम उठे सभी
आज बाजितपुर तिराहा पर स्थिति एक प्रांगण में नरेंद्र मोदी विचार मंच के कार्यकर्ताओं ने होली मिलन समारोह में आयोजित किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसपी सिटी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ संजय पांडे राष्ट्रिय महामन्त्री उपस्थित रहे
कार्यक्रम का उद्घाटन एसपी सिटी ने भारत माता के चित्र पर मल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया उसके बाद मंच के सदस्यो ने मुख्य अतिथि को मालार्पण किया फागुन के गीतों के साथ बहारों की बरसात हुई सभी सदस्य एक दूसरे के ऊपर फूल बरसाकर होली मिलन का उत्सव मनाए मुख्य अतिथि ने कहा कि जिस प्रकार के फूलों में अनेक प्रकार के रंग होते हैं, उसी प्रकार हमारे जीवन में भी अनेक रंग होते हैं।इन रंगों के होने से हमारा जीवन आनंदित होता है सद्स्यो को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि होली एक ऐसा त्यौहार है जिसमें लोग एक दूसरे के गिले शिकवे भूलकर रंग गुलाल लगते हैं यह एक ऐसा त्योहार है जिसमें मन की मौज होती है जिलाध्याक्ष आईटी सेल ने कहा की रंगों का यह त्योहार हमें हमारे नए वर्ष के उपलक्ष में मिलता है इसीलिये हम लोग पुराने कटु अनुभवो को भूल कर नई प्रीत की डोर से जुड़ते हैं जिससे आने वाला समय हमारे लिए आनंदित हो और हम प्रफुल्लित रहे जिलाध्यक्ष जी ने कहा कि हमारे जीवन में रंगों का बहुत ही महत्ता है जब तक यह रंग है तब तक जीवन भी सुखद होता है बिना रंगों के जीवन बेरंग हो जाता है इसलिए हमें आपस की लड़ाई को भूलकर एक दूसरे से प्यार के साथ रहना चाहिए अंत में सभी लोगों का आभार व्यक्त किया फागुन के गीतों पर सभी सद्स्यो ने ठुमके और झूम कर नाचे फूलों की होली खेलकर सब ने नाश्ता और मिष्ठान ग्रहण किया जिलाध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव आईटी सेल के जिला अध्यक्ष अभिषेक पांडे मीडिया प्रभारी दीपक श्रीवास्तव वत्सल गुप्ता मोहम्मद अब्बास जिला महिला शाखा के महिलाएँ एव पवन प्रजापति उपाध्यक्ष अल्पसंख्य मोर्चा के जिला अध्यक्ष मो शैफ़ उपाध्यक्ष नरेंद्र शैलेन्द्र संदीप सेठी मोहन गीता सलोनी रवि आलोक रौनक अंश आयुष सावन विधि आदि लोग उपस्थित रहे