• Tue. Oct 28th, 2025

    उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी वितरण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया

    BySatyameva Jayate News

    Mar 12, 2025
    Share

    जौनपुर

               आयोजन में मुख्यमन्त्री, उ0प्र0 द्वारा उक्त योजना के सम्बन्ध में दिये जा रहे सम्बोधन के सजीव प्रसारण को सुना गया। तत्पश्चात् शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुरूप अतिथिगणों द्वारा उपस्थित 150 उज्जवला लाभार्थियों को उक्त योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। आयोजन के दौरान मन्त्री जी द्वारा चिन्हित उज्ज्वला लाभार्थियों को उज्ज्वला सिलेण्डर के सापेक्ष दी जा रही सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त उपस्थित लाभार्थियों को अवगत कराया गया कि उक्त योजना के अन्तर्गत कुल 404372 लाभार्थी आच्छादित है, जिसके सापेक्ष 12 मार्च 2025 को 202917 उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी उनके खाते में अन्तरित कर दी गयी है। शेष लाभार्थियों द्वारा रिफिल प्राप्त करने के उपरान्त निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी उनके खाते में अन्तरित कर दी जायेगी।
                 आयोजन में मुख्य/विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यमन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार), खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्री गिरीश चन्द्र यादव, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद मनोरमा मौर्या, जिला मंत्री तथा जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र, जिला पूर्ति अधिकारी, लाभार्थी सहित अन्य उपस्थित रहें।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed