जिला अस्पताल मे जल्द शुरू होगी लिफ्ट सेवा
जिला अस्पताल मे लगी है दो लिफ्ट डायलिसिस व आपरेशन थियेटर जाने वाले मरीजों को होती है परेशानी ।

जौनपुर के पूर्व सांसद, जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय सिंह ने अपनी माँ की 20वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण कर मरीजों से उनका हाल जाना। इस दौरान उनके साथ भाजपा के एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसु भी मौजूद रहे। धनंजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हर वर्ष वो अपनी माँ लीलावती देवी की पुण्यतिथि पर अस्पताल में मरीजों को फल वितरण कर उनकी समस्याओं और अस्पताल परिसर की कमियों को जानने का काम करते है जिससे उन कमियों को सरकार तक पहुँचा कर दूर कराया जाए। वही भाजपा के एमएलसी बृजेश सिंह ने कहाकि सरकार लगातार स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने की दिशा में काम कर रही है । अस्पताल में लिफ्ट की व्यवस्था न होने के सवाल पर उन्होंने कहाकि जल्द ही आवश्यकता के अनुसार सभी सुविधाएं सरकार उपलब्ध कराएगी।इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख आशुतोष सिह जमैथा डाक्टर विनोद कुमार ,अरूण सिह वुडलैंड,वरिष्ठ पत्रकार पूर्व अमर उजाला ब्यूरो चीफ विनोद तिवारी ,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मोनू सिह ,विक्रम सिह ,सुधीर सिह ,नवीन सिह ,बन्टी सिह ,मनोज शिवापार,सहित भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे ।