जौनपुर


सिकरारा क्षेत्र के खानापट्टी स्थित अवधूतकुटी आश्रम में रविवार को आशीर्वाद हॉस्पिटल की तरफ से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 288 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें निःशुल्क दवा व परामर्श दिया गया।
अघोरगुरु पीठ बनौरा रॉयगढ़ औघड़संत परम् पूज्य बाबा प्रियदर्शीराम जी के निर्देशन में आयोजित शिविर में मरीजों की जांच करते हुए नगर के वरिष्ठ चिकित्सक हड्डीएंव जोड़ रोग विशेषज्ञ डा विनोद कनौजिया,व स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ अंजू कनौजिया ने शिविर में आये मरीजों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवा व परामर्श दिए।अपने उद्बोधन में डॉने कहा गुरुजी के मार्गदर्शन में मुझे असहायों गरीबों की सेवा करने का जो अवसर मिला है ,इससे बड़ा कोई पुनीत कार्य नही है।
आश्रम के संचालक आचार्य दिलीप पारीख ने अभ्यागतों का स्वागत किया,ग्रामप्रधान सुशील सिंह ने आभार जताया।इस मौके पर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित शिक्षक लल्लन उपाध्याय,दुष्यंत सिंह,जितेंद्र सिंह,ओमप्रकाश यादव प्रधान चपरामऊ,आरडीचौधरी, गुंजन श्रीवास्तव,मो.अज़हर,आनन्द तिवारी,संदीप सिंह,अमित श्रीवास्तव,रामसकल सोनल मिश्रा,आलोक पाठक आदि सक्रिय रहे।