• Sun. Oct 26th, 2025

    जौनपुर
    पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी व जननायक राजा बिजली पासी की जयंती धूमधाम से अपना दल एस पार्टी कार्यालय पर मनाया गया।

    BySatyameva Jayate News

    Dec 25, 2022
    Share

    25 जनवरी रविवार को अपना दल एस पार्टी जिला कार्यालय वाजिदपुर जौनपुर में 12 वीं सदी के महा प्रतापी महानायक एवं जननायक महा राजा बिजली पासी की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपई की जयंती धूमधाम और विशेष हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने बिजली पासी एवं अटल बिहारी बाजपेई तथा पार्टी के संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण करके भव्य स्वागत किया। महाराजा बिजली पासी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि 12 वीं सदी के उत्तर राज्य के मध्य क्षेत्र के महान प्रतापी राजा का राज्य था। उन्होंने उनके जीवन वृतांत के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान बिजनौर जिला उनकी माता बिजना देवी के नाम पर ही रखा गया है जो पहले बिजना गढ़ के नाम से जाना जाता था। राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि वह एक महान पराक्रमी राजा थे जिन्होंने किसी की गुलामी स्वीकार नहीं की। कन्नौज के राजा जयचंद ने कई बार आक्रमण किया किंतु हर बार उसे बिजली पासी से परास्त होना पड़ा। उनके सामाजिक योगदान को याद करते हुए राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि वह गरीबों और दलितों के मसीहा थे जिन्होंने कमजोर वंचित समाज के लोगों को सशक्त करने का कार्य किया। उन्होंने बताया कि आज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल समाज के कमजोर, पिछड़े, गरीब, दलित और वंचित समाज के लोगों अधिकार की लड़ाई लड़ने और उनका हक दिलाने के लिए काम कर रही हैं।उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष उनके पद चिन्हों पर चलते हुए उनके सपनों को साकार कर रही हैं।पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई के अद्वितीय व्यक्तित्व को याद करते हुए शत शत नमन किया। श्रीमाली ने अपने उद्बोधन में बताया कि अटल बिहारी वाजपेई की राजनीति नीतिगत थी। बिना किसी भेदभाव और बिना किसी द्वेष की भावना से वह राजनीति करते थे।पूर्व प्रधानमंत्री राजनीति में कभी भी छल प्रपंच या कूटनीति का सहारा नहीं लेते थे। उनकी राजनीति साफ-सुथरी थी। जिसका नतीजा रहा कि आज करोड़ों हृदय में उनके प्रति अपार श्रद्धा की भावना भरी हुई है। किसानों का हित और उनका उत्थान उनके प्रमुख एजेंडे में शामिल था। वह ऊंच-नीच जातिवाद, अमीरी गरीबी, दलगत राजनीति की भावनाओं से ऊपर थे। समाज के सर्वांगीण विकास और देश का उत्थान करना ही उनका मुख्य उद्देश्य था। उनके हृदय में पक्ष और विपक्ष की भावना बिल्कुल नहीं थी बल्कि वह दोनों पक्षों को प्रेम के धागे में पिरो कर एकता के सूत्र में बांध कर रखते थे ।वह सत्ता पक्ष की मजबूती तभी समझते थे जब उनके समक्ष मजबूत विपक्ष हो। विपक्ष की भूमिका की मजबूती के वह पक्षधर थे इसीलिए आज पूरा देश उनकी श्रद्धा के समक्ष नतमस्तक है।अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष विनायक पटेल ने कहा कि दोनों महापुरुषों की जयंती मनाने के लिए इसलिए लोग एकत्रित हैं ताकि हम समाज के प्रति उनके द्वारा किए गए योगदान को याद करें और उनके बताए गए रास्ते पर चल सकें जिससे सशक्त भारत का निर्माण हो सके। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व प्रधानमंत्री पटेल जी और बिजली पासी के आदर्शों पर चलकर शोषित और वंचित समाज के लोगों को उनके अधिकार दिलाने का सराहनीय कार्य कर रही हैं। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष डॉ मनीष यादव ने किया ।मौके पर अनिल जायसवाल, रामसमुझ गौतम, योगी सुरेंद्र नाथ ,जय प्रकाश पटेल ,राजेंद्र प्रजापति ,रामधनी पटेल ,राजेश ,मुन्ना बिंद, सूरज पटेल, सोनू पटेल, नंद लाल प्रजापति ,रोहित विश्वकर्मा, गुरुदीन यादव, श्याम बहादुर मौर्या, मनोज दुबे, राकेश चौहान, राजेश सोनकर आदि लोग उपस्थित रहे।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed