

जिले के वाजिदपुर तिराहे के समीप कमला नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल कालेज में नूतन वर्ष का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर पैरामेडिकल कालेज छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार केविभिन्न सांस्कृतिक व मनोरंजन का कार्यक्रम किया गया जिसमें डांस , रैम्पवाक तथा अलग – अलग प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की गयीं । कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों ने छात्रों को विभिन्न पुरस्कार से पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीएमओ डा . लक्ष्मी सिंह और एएसपी सिटी डा . संजय कुमार तथा कालेज के संस्थापक राय रतन बहादुर सिंह ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को में सफल बनाया । क्रार्यक्रम में कालेज के चेयरमैन विनय कुमार सिंह , डायरेक्टर डा . संजय सिंह , डा . ज्योति सिंह , डा . अजय सिंह , मैनेजर राकेश सिंह , संतोष सिंह , स्वतंत्र सिंह , केपी सिंह , सुनैना , आरती , सुमन , सोनी , प्रान्जली , रंजना , सोनम , ईशु अनामीका , दिपांशी , आशीष तथा संजय आर्यन उपस्थित रहे,अतिथि के रूप में हरिश्चन्द्र फार्मेसी कालेज के प्रिंसिपल सूरज सेन तथा मो . आसिफ , प्रवीन , आकाश , विकास यादव , नितेश प्रजापति , संदीप , डा .सैफ ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।
