लखनऊ में जौनपुर के सपा नेता ओम यादव की मां व पूर्व मंत्री स्व. पारसनाथ यादव की धर्मपत्नी स्व. हीरावती देवी की मंगलवार को छठवीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान सैकड़ो लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। स्व.हीरावती देवी बरसठी से पूर्व ब्लॉक प्रमुख भी थी। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन लखनऊ के गोमती नगर स्थित आवास पर 500 गरीबों को कंबल वितरित किया गया। इस दौरान अर्चना यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख बरसठी, ओम यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, आर एन पाण्डेय बिल्डर, शक्ति सिंह, शनि यादव, डब्लू यादव पूर्व प्रधान रारी, लकी यादव (युवराज), उदय सिंह बिल्डर समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
