• Sun. Jul 6th, 2025

दुनिया के तमाम मज़लूमों का सहारा थे शहीद आग़ा सैय्यद हसन नसरूल्लामौलाना महफुज़ल हसन खां

BySatyameva Jayate News

Oct 4, 2024
Oplus_131072
Share

जौनपुर

आज शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ जौनपुर में बाद नमाज़े जुमा इमामे जुमा शहर जौनपुर हुज्जत उल इस्लाम मौलाना महफुज़ल हसन खां की सदारत में शहीदे राहे हक़ आयतुल्ला सैय्यद हसन नसरूल्ला ताबासरा को ख़ेराजे तहसीन पेश करने के लिए ताज़ियती जलसा व मजलिसे तरहीम का एहतेमाम किया गया प्रोग्राम की शूरुआत मौलाना शहज़ाद खां ने तेलावते कलामे पाक से किया मजलिस को खैताब करते हुए इमामे जुमा शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ जौनपुर हुज्जत उल इस्लाम मौलाना महफुज़ल हसन खां ने कहा कि शहीदे राहे हक़ आयतुल्ला आग़ा सैय्यद हसन नसरूल्ला दुनिया के तमाम मज़लूमों का सहारा थे उन्होंने इन्सानियत को बुलन्दी अता की, हिजबुल्ला आर्गेनाइजेशन ने मज़लूमों की मदद करने में कभी भी मज़हब या मसलक को बुनियाद नहीं बनाया हमारे मुल्क हिन्दोस्तान की नर्सों को इराक में जब दायश वालों की तरफ से अपहरण बनाया गया तब शहीद क़ासिम सुलेमानी और शहीद सैय्यद हसन नसरूल्ला ने आज़ाद करके हिन्दोस्तान भेजा, फिलीस्तीनियों की मदद हिजबुल्ला हमेशा करता रहा है जबकि सारे फिलीस्तीनी सुन्नी और अहले हदीस हैं हिजबुल्ला आर्गेनाइजेशन का मुख्य एजेंडा दुनिया के तमाम मज़लूम इन्सानों की मदद करना है मज़लूमों की हर हाल में मदद करना ही शिया मुसलमानों की पहचान है उन्होंने हिन्दोस्तान के मीडिया के उस तबके की मज़म्मत( निन्दा)की, जो कि आयतुल्ला सैय्यद हसन नसरूल्ला को आतंकवादी होने का दिन रात राग अलाप रहे हैं उन्होंने कहा कि हुज्जत उल इस्लाम मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद नक़वी साहब की हम सबको इस मसले पर तारिफ करना चाहिए कि उन्होंने मीडिया का असली चेहरा दुनिया के सामने पेश कर दिया अमेरिका और इसरायल के एजेंट के रूप में देश के मीडिया के इस गिरोह का असली चेहरा दिखाकर मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद साहस ने शिया मुसलमानो का दुनिया के सामने फख्र (गौरव) से सिर ऊंचा कर दिया ,ये जज़्बा उन्हें कर्बला के शहीदों से हासिल हुआ, तमाम दुनिया के शिया मुसलमानो का एक एक बच्चा दुनिया के मज़लूमों के साथ हमेशा खड़ा रहता है इसलिए मज़लूम फिलीस्तीनियों के साथ शिया मुसलमान हैं ये‌ प्रेरणा हमारी मिल्लत को कर्बला वालों से हासिल होती है मौलाना सैय्यद आबिद रज़ा रिज़वी मोहम्मदाबादी , मौलाना आबिद आग़ा खां नजफी ने भी शहीदे क़ुदस आयतुल्ला सैय्यद हसन नसरूल्ला को ख़ेराजे तहसीन पेश किया, इस प्रोग्राम की निज़ामत (संचालन) सैय्यद असलम नक़्वी ने किया मजालिस में हुज्जत उल इस्लाम मौलाना उरुज हैदर खां, मौलाना सैय्यद नजफ अली, वरिष्ठ नेता सैय्यद परवेज़ हसन , हाजी मुनीर आलम खां उर्फ मुन्ना, मिर्ज़ा कौसर , शेख़ तक़ी हैदर हाजी समीर अली , नासिर रज़ा गुड्डू, मिर्ज़ा जमील, मेराज हैदर , मोहम्मद अफसर पुत्तु, सैय्यद कलीम ज़ैदी, मोहम्मद तक़ी बादशाह,अहमद इत्यादि मौजूद थे इस प्रोग्राम में काफी तादाद में सुन्नी मुसलमानो ने भी शिरकत करके इस्लामी एकता को मजबूत किया ,मुतवल्ली शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ जौनपुर शेख़ अली मंज़र डेज़ी ने‌ मजलिस व जलसे में शिरकत करने वाले तमाम हज़रात का शुक्रिया अदा किया।।।

“भारत के निवासी हैं गमें #शब्बीर करेगें….”हिन्दू हैं मगर #मातमें शब्बीर करेगेंमुर्हरम में बड़ी संख्या में हिन्दू अजादार करते हैं मजलिस पढ़ते हैं नौहा
टी डी इन्टर कालेज के प्रिसिपल डाक्टर सत्य प्रकाश सिह के दो साल कार्यभार ग्रहण पूरा करने पर कालेज परिवार ने किया सम्मान समारोह
अपना दल पार्टी के संस्थापक डाँ सोनेलाल पटेल की जंयती पर पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली सहित कार्यकर्त्ताओ ने धूमधाम से मनायी जंयती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed