पुलिस को तहरीर देकर शिक्षक व अन्य लोगों को बनाया आरोपी
छात्रों ने रजिस्ट्रार को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की
जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान में पढ़ने वाले छात्र की बाईक सवार युवको ने खानपुर के पास पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, पीढ़ीत छात्र ने सरायख्वाजा में थाने में तहरीर देकर विभाग के एक शिक्षक व अन्य लोगो को आरोपी बनाया। रजिस्टर को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की।
बता दें कि विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान के तृतीय वर्ष का छात्र सुमित भारद्वाज रविवार की शाम 5 बजे विश्वविद्यालय से शहर की ओर जा रहा था। रास्ते में एक लड़के ने उसे खानपुर के पास लिफ्ट मांगा । इसी दौरान जैसे ही उस लड़के को बैठने के लिए बाईक रोकी कि और तीन अन्य लड़के मुंह बांधकर पहुंचे , उसे मारने पीटने लगे । सुमित भारद्वाज को सर और सीने में चोट आई। वह बेहोश हो गया । आसपास के लोगों ने उसे ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सोमवार को सुमित भारद्वाज ने सरायख्वाजा पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि वह विश्वविद्यालय में जिस विभाग में पढता है इस विभाग के प्रथम वर्ष की एक छात्रा के साथ शिक्षक दुर्व्यवहार करता था। उसकी शिकायत के सहयोग में साथ जाकर कुलपति से किया। जिसके चलते शिक्षक ने उसके खिलाफ साजिश करके उसे मरवाया। इसके बाद छात्र काफी संख्या में एकजुट होकर कुलसचिव महेंद्र कुमार को ज्ञापन देकर शिक्षक के साथ कार्रवाई की मांग की। घटना को लेकर छात्रों में आक्रोश बना हुआ है।