टारगेट पूरा नहीं होने पर कंपनी के अधिकारी कर रहे थे उत्पीड़न,
अधिकारियों द्वारा कपिल को गालियां देते ऑडियो भी आया सामने
पांच पन्नो का सुसाइट नोट बरामद
झांसी में नवाबाद थाना क्षेत्र के गुमनावारा पिछोर में बजाज फाइनेंस कंपनी के एरिया मैनेजर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण उसने अपने कम्पनी के अधिकारियों पर लगाया है। आत्महत्या से पूर्व पांच पन्नो का सुसाइट नोट लिखा गया। जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं अधिकारियों द्वारा मृतक को गालियां देते हुए भी ऑडियो सामने आया है।
बताते चलें कि थाना नवाबाद क्षेत्र के गुमनावारा पिछोर निवासी तरुण सक्सेना झोंकन बाग स्थित बजाज फाइनेंस कम्पनी में एरिया मैनेजर की पोस्ट पर थे। आज सुबह उन्होंने अपने कमरे में जाकर फांसी का फंदा गले में डालकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मौके से एक सुसाइट नोट बरामद किया। बरामद हुए सुसाइट नोट पांच पन्नो का है। जिसमे तरुण ने आरोप लगाया है कि बारिश अधिक होने से किसान अपनी ईएमआई समय से जमा नही कर पा रहे। कम्पनी का दोनो मेनेजर लगातार उसका उत्पीड़न करते है। ईएमआई जमा न होने पर दो माह से उसी से ईएमआई जमा करवाई जा रही थी। साथ ही उसे हद से ज्यादा पांच महीने से टारगेट दिया गया था। इस टारगेट को पूरा करने के लिए वह लगातार तालबेहट, मोठ, बड़ागांव आदि जगहों पर रहा और टारगेट पूरा करने का प्रयास किया लेकिन टारगेट पूरा नहीं हुआ। उसने पांच पन्नो के सुसाइट नोट में कंपनी के मैनेजरों पर गंभीर आरोप लगाए है। पुलिस सभी मामले में जांच पड़ताल कर रही है। इधर घटना को लेकर पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।