• Sun. Oct 26th, 2025
    Share

    आगामी नगर पालिका परिषद चुनाव के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविंद कुमार बैंकर ने प्रेस वार्ता की

    अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद जौनपुर के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार बैंकर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि आगामी नगर पालिका परिषद जौनपुर के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए समाजवादी पार्टी में आवेदन कर दिया है |

    पार्टी हमें प्रत्याशी घोषित करके चुनाव लड़़ाती है तथा नगर की जनता का प्यार और दुलार समर्थन सहयोग प्राप्त होने पर नागरिकों के प्रति अपने दायित्व का बखूबी पालन करेंगे पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा नगरपालिका के अधीन चलने वाले विद्यालयों में उच्च स्तर की सुविधा के साथ उच्च स्तर की शिक्षा दी जाएगी स्वच्छ जल सफाई स्ट्रीट लाईट की उच्चतम
    व्यवस्था मिलेगी |

    नगर की प्रमुख गलियों के छोटे वाहन के आवागमन के अनुरूप बनाया जाएगा जिसमें सड़कों पर जाम की व्यवस्था कम हो पालिका क्षेत्र का कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति शासन की किसी भी योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा नगरपालिका की खाली पड़ी जमीनों पर दुकान का निर्माण कराकर जरूरतमंदों को दिया जाएगा मोहल्लों में पालिका की खाली पड़ी जमीनों को पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा |
    पारिका के सभी कार्य सभासदों की सर्वसम्मति से पारदर्शिता के साथ किया जाएगा नगरपालिका जनता की अन्य समस्याओं का निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा इस क्रम में वैश्य एकता परिषद के जिलाध्यक्ष ने विभिन्न व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि व्यापार मंडल के पदाधिकारी कोई भी बड़े मुद्दे पर कोई बंदी आदि का आह्वान अन्य संगठनों के विश्वास में लेकर करेंगे तो शासन प्रशासन को अच्छा संदेश जाएगा तथा व्यापारियों में भ्रम की स्थिति नहीं रहेगी |

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed