जौनपुर
आज शहीदे ए आजम भगत सिह जंयती है इस मौके पर राष्ट्रवादी नौजवान सभा के नेत्तृव मे नगर के शहीद भगत सिह पार्क मे एक सभा का आयोजन किया गया इस श्रद्धाजलि सभा मे पूर्व सासंद धन्नजय सिह ने भगत सिह की मूर्ति पर माला डाला तो एम एल सी बृजेश सिह प्रिन्शु ने भी श्रद्धाजलि अर्पित की इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रवादी नौजवान सभा के मुखिया नवीन सिह रहे l