जौनपुर
बीती रात लाइन बाजार के सिद्धात उपवन के पास बजाज आटो सडक के किनारे बुलेरो पलट गयी यह सरकारी बुलेरो लघु सिचाई विभाग के एक्शियन की गाडी बताई जा रही है जिसका नम्बर UP40G0240 है ड्राइवर ने बताया कि सायकिल सवार को बचाने के चक्कर मे यह हादसा हो गया अकेले ही ड्राइवर था जिसे बजाज के कर्मचारी ने गाडी से ड्राइवर को बाहर निकाला ड्राइवर अकेले ही रात भर अपनी गाडी की रखवाली कर रहा था कोई पुलिस वाला भी देखने तक नही है l
सरकारी बुलेरो अनियन्त्रित होकर पलटी
