जौनपुर नगर के रूहट्टा उमरपुर मे बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर विनोद कुमार सिह के बेटे व बहू द्वारा नये हास्पिटल के उद्घघाटन मे जिले नही प्रदेश के लोग शामिल होगे कल यानि 9 सितम्बर को शिव सहाय सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल के उद्घघाटन के मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अरविन्द शर्मा व राज्य मंत्री चिकित्सा शिक्षा स्वास्थ परिवार कल्याण राजा मंयकेश्वर शरण सिह रहेगे तो वही विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव डीएम रविद्र कुमार मांदड एस पी अजय पाल शर्मा रहेगे
इस मौके पर डाक्टर विनोद कुमार सिह ने बताया कि एक छत के नीचे सभी स्वास्थ सुविधाए देने का प्रयास किया जायेगा गरीब और जरूरतमंदो की हर सम्भव मदद किया जायेगा हास्पिटल आत्याधुनिक संसाधनो से लैस है, इस कार्यक्रम मे सभी लोगो से आग्रह की जा रही है कि वह एक बार जरुर पधारे, इस मौके पर डाक्टर आमोद कुमार सिह पूर्व प्रचार्य डाँ प्रमोद कुमार सिह अध्यक्ष सहकारी पी जी कालेज मिहरावा मौजूद रहे और इन लोगो ने अपना आशिर्वाद नयी पीढी को दिया ताकि वह लोगो की सेवा कर सके,
ऊर्जा मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा कल जौनपुर आ रहे है शिव सहाय सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल का करेगे उद्घाटन
