जौनपुर। सोमवार को कायाकल्प 2024 का एक्टर्नल असेसमेन्ट डा० विनोद कुमार जिला क्वालिटी सलाहकार एवं डा० एहतेराम हुसैन, जिला क्वालिटी सलाहकार फतेहपुर के द्वारा जिला चिकित्सालय के समस्त विभागों की जॉच पड़ताल कर निरीक्षण किया गया। जिसमे इमरजेन्सी ओपीडी, औषधि भण्डार, वार्डो, ओटी आदि रहा ।निरीक्षण के दौरान डा० कृष्ण कुमार राय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा० एस०पी० अग्रवाल, डा० नरेन्द्र कुमार, वरिष्ठ सर्जन डा० सैफ हुसैन खान, डा० क्षितिज पाठक, श्रीमती सुधा पाण्डेय मात्रिका मौके पर मौजूद रहे।
हालांकि निरीक्षण टीम जिला चिकित्सालय के कार्यो को देखकर काफी संतुष्ट दिखे, बता दे जिला चिकित्सालय विगत कई वर्षों से लगातार अपने कार्यों के लिए कायाकल्प में आवार्ड प्राप्त कर चुका है। एसेसर द्वारा बताया गया आपका चिकित्सालय अब एन०क्यू०ए०एस० को क्वालीफाई कर सकता है।