• Tue. Oct 28th, 2025

    गहना कोठी परिवार ने किया विशाल भण्डारा का आयोजन, उमड़ी भीड़

    BySatyameva Jayate News

    Aug 18, 2024
    Share

    जौनपुर
    नगर के कोतवाली चौराहा स्थित गहना कोठी भगेलूराम रामजी सेठ द्वारा सावन माह में रविवार को 18 वां वार्षिक विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया। भंडारा में देर रात तक हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
    फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू ने भंडारा का शुभारंभ करते हुए कहा कि सावन माह में मेरे फर्म की शुरूआत हुई थी। भगवान शिव की कृपा से हमारी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती चली आ रही हैं। इसी उद्देश्य से यह भंडारा निरंतर 18 वर्षों से होता चला आ रहा है और आगे भी चलता रहेगा।
    अधिष्ठाता विनीत सेठ ने कहा कि शिव ही कलयुग में ऐसे देवता हैं, जो भक्तों के सभी कष्टों को दूर करते हैं। शिव व सदगुरू में कोई अंतर नहीं हैं। सदगुरू ही शिव हैं, जिसमें समाज का कल्याण करने की क्षमता है। अत: इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम से मानव में सद्भाव पैदा होता है।
    उन्होंने कहा कि इससे पूर्व शनिवार को अखंड श्रीरामचरित मानस पाठ का शुभारंभ किया गया जिसका रविवार को हवन पूजन व विशाल भण्डारे के साथ समापन हुआ। भंडारे में हर—हर महादेव के जयघोष से पूरा वातावरण गूंजायमान रहा। भंडारे में आए हुए भी लोगों का स्वागत विशाल सेठ, विपिन सेठ ने किया। आभार विवेक सेठ मोनू व विनीत सेठ ने व्यक्त किया। इस अवसर पर हर्षित सेठ, आयुष सेठ, उज्जवल सेठ, गाना कुटी परिवार के सभी सदस्य व स्टाफ उपस्थित रहे।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed